Bokaro News : बाबा साहेब ने पिछड़ों व महिलाओं को दिलाया बराबरी का दर्जा

Bokaro News : परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर, विभिन्न संगठनों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन, कई जगहों पर हुआ आयोजन.

बोकारो, भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस शनिवार को बोकारो में मनाया गया. विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजन कर बाबा साहेब के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. नगर सेवा भवन, सेक्टर चार व सेक्टर चार डी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के पास कार्यक्रम आयोजित हुआ. नगर सेवा भवन के समक्ष सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन ने अध्यक्ष शंभू कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बीआर आंबेडकर ने देश और समाज के लिए आजीवन संघर्ष किया. वह भारतीय संविधान के शिल्पकार थे. देश को भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि व समानता का मार्ग प्रशस्त किया. श्री कुमार ने कहा कि समाज में अपेक्षित, शोषित, पिछड़े, गरीब व महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए बाबा साहेब ने आजीवन संघर्ष किया. महिलाओं को पिता की संपत्ति में अधिकार दिलाने से लेकर सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था बाबा साहेब की देन है. मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं डॉ बीबी करुणामय थे. डॉ करुणामय ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के रूप में देश को प्रगति व समानता का पथ दिखाया. उसी संविधान के तहत वर्तमान में भारत में सभी लोग मिलकर रहते हैं. मौके पर बीएसएल मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अंजनी कुमार शरण, प्रभाकर कुमार, वीएम बक्शी, नरेंद्र कुमार झा, उप महाप्रबंधक माला रानी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार, डॉ आरके गौतम, डॉ सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार समेत शिप्रा निवेदिता हेंब्रम, करतार सामंत, राकेश कुमार, महेंद्र राम, सच्चू रजवार, माणिकराम मुंडा, पंकज कुमार दास, दिलीप कुमार, सोनाराम उरांव, अनिल कुमार, राजेश कुमार, अशोक रजक, सुमन पासवान, हरेंद्र बाउरी, मुकेश पासवान, रमेश कुमार, संजय कुमार, कुणाल किशोर, जयंत कुमार, मनोज रविदास, परमेश्वर पासवान, उपेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANAND KUMAR UPADHYAY

ANAND KUMAR UPADHYAY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >