Bokaro News : जयंत सिंह हत्याकांड में तीनों आराेपित 24 घंटे की रिमांड पर
Bokaro News : हरला थाना का मामला : 10 दिसंबर को जयंत का अपहरण करने के बाद सेक्टर आठ डी स्कूल ग्राउंड में हत्या कर दी गयी थी.
बोकारो, सेक्टर आठ निवासी जयंत सिंह हत्याकांड में आरोपित मुकेश राय, आनंद कुमार और संजय राम को हरला पुलिस ने सोमवार को 24 घंटे के रिमांड पर लिया है. 23 दिसंबर को रिमांड अवधि पूरा होने पर तीनों को जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल हरला पुलिस की टीम तीनों आरोपियों से हत्याकांड से जुड़ी सभी बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. जयंत सिंह की हत्या किस बात पर की है. कौन कौन लोग शामिल थे. साजिश किसने रची थी. क्या हत्या के बाद जयंत के शरीर के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त किया गया था. नगर निगम के चुनाव से जयंत की हत्या का कोई संबंध था. इस तरह के दर्जनों सवालों का जवाब रिमांड अवधि के दौरान अभियुक्तों से पुलिस जानने का प्रयास कर रही है. ज्ञात हो कि 10 दिसंबर को जयंत का अपहरण करने के बाद सेक्टर आठ डी स्कूल ग्राउंड में उसकी हत्या कर दी गयी थी. हरला थाना में मृतक की पत्नी अमृता सिंह ने 11 दिसंबर को अपने पति के अपहरण की प्राथमिक की दर्ज करायी थी. इसका आरोप सेक्टर आठ निवासी मुकेश राय व सेक्टर छह निवासी विनोद कुमार पर लगाया था. पुलिस तहकीकात के दौरान पता चला कि जयंत की हत्या हो गयी है. आरोप में विनोद सहित छह लोगों को 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुकेश राय ने कोर्ट में सरेंडर किया था. 15 दिसंबर को विनोद के निशानदेही पर पुलिस ने जयंत के शव को गिरिडीह के पीरटाड़ स्थित जंगल से बरामद किया था. फिलहाल 16 दिसंबर से सभी जेल में है. पुलिस की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
