Bokaro News : सभी ब्लड बैंक नियमों का सख्ती से करें पालन : डीसी

Bokaro News : डीसी ने ब्लड बैंकों का किया निरीक्षण, रक्त संग्रह क्षमता व रख रखाव की ली जानकारी, रेडक्राॅस को रक्त संग्रह व डिस्ट्रीब्यूशन को हाइटेक करने का निर्देश व पांच दिनों में सभी ब्लड बैंक व सेंटर ऑडिट कर प्रतिवेदन सौंपेंगे.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 28, 2025 10:08 PM

बोकारो, जिले में संचालित विभिन्न ब्लड बैंकों (सदर अस्पताल, रेडक्राॅस, बोकारो जनरल अस्पताल व केएम मेमोरियल अस्पताल) का मंगलवार को उपायुक्त अजयनाथ झा ने निरीक्षण किया. रक्त संग्रहण की प्रक्रिया, भंडारण क्षमता, रख-रखाव व्यवस्था, रक्त वितरण प्रणाली व सुरक्षा मानकों का बारीकी से अवलोकन किया. डीसी ने अधिकारियों से रक्त की गुणवत्ता जांच के मानकों, कोल्ड चेन व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन व ब्लड डोनर रजिस्ट्रेशन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. रेडक्राॅस में अव्यवस्था देख तत्काल प्रभाव से डॉ मैथिली को प्रभारी प्रतिनियुक्त किया. निरीक्षण के बाद डीसी ने कार्यालय कक्ष में बैठक की. सभी ब्लड बैंक को कार्य में निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन करने को कहा. अगले पांच दिनों में जिले के सभी ब्लड बैंकों का ऑडिट कराने का निर्देश दिया. ऑडिट रिपोर्ट कार्यालय व विभाग को सौंपने को कहा. निरीक्षण के दौरान डीसी ने रेडक्रॉस सोसाइटी बोकारो को रक्त संग्रहण व वितरण प्रक्रिया को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम व आधुनिक बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि रेडक्रॉस ब्लड बैंक व सेंटर व सदर अस्पताल में एनएटी मशीन का शीघ्र अधिष्ठापन किया जाये. मशीन के माध्यम से रक्त की जांच और भी अधिक सटीक व सुरक्षित हो सकेगी. इससे संक्रमण जनित बीमारियों के खतरे को न्यूनतम किया जा सकेगा. निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में रैपिड किट से रक्त की जांच नहीं की जाये. जब तक एनएटी मशीन का अधिष्ठापन नहीं होता, तब तक केवल इएलआइएसए पद्धति से ही रक्त की जांच की जाये. ताकि रक्त की गुणवत्ता व सुरक्षा सुनिश्चित रह सके.

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की अद्यतन सूची तैयार करें सीएस

डीसी ने सभी मान्यता प्राप्त निजी व सरकारी अस्पतालों की सूची तैयार कर प्रत्येक ब्लड बैंक में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करने को कहा. ताकि आमजन के साथ ही साथ ब्लड बैंक कर्मियों को जानकारी मिल सके. प्रोफेशनल डोनरों की पहचान कर सूची तैयार कर ब्लड बैंकों व सेंटरों को रखने का निर्देश दिया. डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में सभी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की अद्यतन सूची तैयार की जाये. उन्हें नियमित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ब्लड बैंकों को आवंटित किया जाये. ऐसे बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि एक विशेष जांच टीम गठित करें. जो प्रत्येक सप्ताह जिले के किसी एक मान्यता प्राप्त अस्पताल या ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण करें. निरीक्षण में ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली, रक्त की गुणवत्ता, स्टोरेज व्यवस्था व दाताओं के रिकॉर्ड, साफ-सफाई की जांच की जायेगी. प्रत्येक निरीक्षण के उपरांत रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत की जाये, ताकि समय पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाये जा सकें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि, रेड क्रॉस के सचिव व अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है