Bokaro News : 1.20 लाख रुपये के लिए पुत्र की गोली मारकर हत्या का आरोप

Bokaro News : चीरा चास थाना क्षेत्र के निवासी टाइल्स मिस्त्री पंकज महतो की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, पंकज के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 2, 2025 10:50 PM

चास, चीरा चास थाना क्षेत्र के निवासी टाइल्स मिस्त्री पंकज महतो की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. आरोपित हर्ष कर्मकार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या का कारण अभी पता नहीं चला पाया है. पंकज के पिता चास वार्ड छह स्थित न्यू पिंडरगोरिया निवासी पप्पू महतो ने चीरा चास थाना में मामला दर्ज कराया. आवेदन में कहा कि मेरा पुत्र पंकज हर्ष के घर में टाइल्स-मार्बल लगाने का काम करता था. पप्पू महतो ने कहा कि काम के एवज में मेरे पुत्र पंकज को हर्ष से 1.20 लाख रुपये लेना था, जिसको मांगने पर हर्ष ने मेरे पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को छुपाने के नियत से झरिया के बोर्रागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया था.

श्री महतो ने कहा कि घटना की रात करीब आठ बजे हर्ष मेरे पुत्र की गाड़ी, मोबाइल, गर्म कपड़ा सहित अन्य सामान मेरा घर पहुंचाया और आधे घंटे के बाद मेरी बहू (पंकज की पत्नी) को लेकर थाना गया और पंकज के गुमशुदगी का आवेदन दिया.

नौ वर्षीय पुत्र ने पिता को दी मुखाग्नि

सोमवार की देर रात पंकज के शव को लेकर परिजन व स्थानीय लोग पुलिस की मदद से एसएनएमएमसीएच धनबाद से चास पहुंचे. मंगलवार को चास गरगा घाट में पंकज का अंतिम संस्कार किया गया. नौ वर्ष के पुत्र आयुष ने पिता को मुखाग्नि दी. घटना के बाद से ही पूरे वार्ड क्षेत्र में मातम छाया हुआ और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजन, पूर्व उपमहापौर अविनाश कुमार, भाजपा नेता हारु झरियात, कांग्रेस नेता मुस्लिम अंसारी सहित स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

आरोपित को इलाज के बाद भेजा जायेगा जेल : थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी पुष्प राज कुमार ने बताया कि घटना के बाद हर्ष कर्मकार को गिरफ्तार कर थाना लाने के क्रम में आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके कारण वह जख्मी है, इसलिए उसका इलाज चल रहा है. ठीक होने के बाद जेल भेजा जायेगा. हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल की खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है