Bokaro News : दहेज हत्याकांड मामले में छह साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से पकड़ा, भेजा गया जेल, बिहार के भोजपुर का रहनेवाला है आरोपी

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 24, 2025 11:01 PM

बोकारो, बालीडीह पुलिस ने छह साल से फरार दहेज हत्या कांड के वांछित अभियुक्त मुन्ना कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला से गिरफ्तार किया है. न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में अभियुक्त को चास जेल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मुन्ना सिंह पर बालीडीह थाना में कांड संख्या 137/19 (22 अगस्त 2019) दर्ज है. ये मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिला के चिरैली गांव के रहनेवाला है.

बालीडीह थाना क्षेत्र के कुरमीडीह निवासी राम अयोध्या सिंह ने अपनी पुत्री की हत्या दहेज के लिए करने का आरोप मुन्ना सिंह पर लगाया है. दर्ज मामले में कहा था कि अपनी पुत्री की शादी बिहार के भोजपुर जिला निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह के साथ किया था. दहेज के लिए मुन्ना सिंह ने मेरी पुत्री को लगातार प्रताड़ित किया. इसके बाद उसकी हत्या 22 अगस्त 2019 को कर दी. मुन्ना सिंह के छत्तीसगढ़ में होने की सूचना मिलने पर टीम को भेज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

फंदे से लटका युवक का शव बरामद

चंदनकियारी. अमलाबाद ओपी क्षेत्र के तिलाटांड़ में प्रणव रजवार (35) का शव पुलिस ने साेमवार की देर शाम फंदे से लटकता हुआ बरामद किया. जानकारी के अनुसार गांव के ही समीप झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर शव लटकते हुए ग्रामीणों ने देखा व पुलिस को सूचना पर दी. परिजन व ग्रामीणों के अनुसार प्रणव का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसका इलाज चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है