Bokaro News : एयरपोर्ट का काम तय समय पर करे एएआइ व बीएसएल : डीसी

Bokaro News : बोकारो एयरपोर्ट का उपायुक्त ने निरीक्षण कर दिये कई निर्देश, संबंधित विभागों को किसी भी प्रकार की देरी नहीं करने की चेतावनी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 1, 2025 10:25 PM

बोकारो, डीसी अजय नाथ झा ने सोमवार की शाम बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण कर तैयारियों, सुरक्षा प्रबंधों व स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया. कई आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाने का निर्देश दिया. डीसी ने एयरपोर्ट परिसर में हाई मास्क लाइट के क्रय व शीघ्र अधिष्ठापन का निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और संचालन दोनों के लिए आवश्यक है. उन्होंने संबंधित विभागों को इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं करने की चेतावनी दी. डीसी ने परिसर के अंदर व आसपास की झाड़ियों की समयबद्ध साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र की स्वच्छता, दृश्यता व सुरक्षा मानकों को उच्च स्तर पर बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है. इस संबंध में उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) व बीएसएल प्रबंधन को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया. कहा कि बोकारो एयरपोर्ट को उत्कृष्ट सुविधाओं व सुरक्षित वातावरण के साथ विकसित करना प्रशासन की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है