Bokaro news : धनतेरस के ले चास-बोकारो में सजा बर्तनों का बाजार

Bokaro news : स्टील, पीतल, तांबा के विभिन्न डिजाइनों में अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं बर्तन, व्यवसायियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 15, 2025 9:46 PM

बोकारो, चास व बोकारो में बर्तनों के बाजार में धनतेरस की चमक दिखने लगी है. बर्तन का बाजार सज गया है. कारोबारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. धनतेरस के दिन बर्तन दुकानदारों का लाखों का व्यापार होता है. ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है अच्छी बिक्री होगी. व्यवसायियों ने बताया कि इस बार स्टील के नये डिजाइन के बर्तन मंगाया गया हैं. इंडक्शन कढ़ाही, भगौना, चायपेन, थ्री इन वन कूकर, डिनर सेट व बर्तन स्टैंड की मांग है. पूजा की थाल भी फैंसी बाजार में आयी है. नॉन स्टिक बर्तन भी लोगों को लुभा रही है. वहीं, तांबे और पीतल से बने खाने के बर्तन जैसे गिलास, कटोरी, थाली, चम्मच, खाना परोसने के बर्तनों की आकर्षक रेंज ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. बता दें कि धनतेरस 18 अक्तूबर व दिवाली 20 अक्तूबर को है. इस दिन सबसे ज्यादा रौनक बर्तनों की दुकानों पर दिखायी देती है.

रोजमर्रा की जरूरत के बर्तनों की खरीदारी होती है ज्यादा

सेक्टर चार पप्पू वैराइटी, रितुडीह के संतोष कुमार, चास के उत्तम सहित अन्य बर्तन व्यवसायियों का कहना है कि धनतेरस पर रोजाना इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की खरीदारी ज्यादा होती है. मांग के मुताबिक अलग-अलग डिजाइन के बर्तन मंगवाये गये हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस बार व्यवसाय अधिक होने की उम्मीद है. हालांकि इस बार बर्तन के दाम महंगा हुआ है. पहले स्टील 230 रुपये किलो था, वहीं अब 260 रुपये किलो है. इसी तरह से कॉपर 500 से बढ़कर 550 रुपये किलो व एल्यूमीनियम 200 से बढ़कर 250 रुपये किलो है. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार एमआरपी रेट से कम दामों में बर्तन की बिक्री कर रहे हैं.

बर्तनों की कीमत

स्टील की थाली 55 रुपये से 1100 तक, कटोरी 10 रुपये से 250 रुपये, गिलास 10 रुपये से 300 तक, बर्तन स्टैंड 800 रुपये से 2500 तक, गमला 100 रुपये 400 तक. पीतल में पूजा परात 700 रुपये से 1000 तक, कढ़ाई 650 रुपये से 11000 रुपये, लोटा 500 रुपये से 900 रुपये तक, थाली 400 रुपये से 600 तक, तांबे के जग व लौटा 250 रुपये से 550 तक की कीमत में बिक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है