Bokaro News : 711 आउटसोर्सिंग कर्मियों को समय पर नहीं मिल रहा वेतन
Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के बैनर तले आउटसोर्स कर्मियों की बैठक, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी.
बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के बैनर तले बोकारो जिला राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों की बैठक सोमवार को सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में हुई. महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत सभी स्वास्थ्य केंद्र में 711 आउटसोर्सिंग कर्मचारी विभिन्न पद पर काम कर रहे हैं. कर्मचारियों का तीन-चार माह का वेतन समेत संवैधानिक रकम का भुगतान अभी भी बाकी है. आठ वर्षों से अधिक से आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स राइडर सर्विस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत काम करते आ रहे हैं. लेकिन, कर्मचारियों का मासिक वेतन देना बंद कर दिया गया है. वेतन भुगतान के लिए बोकारो जिला स्वास्थ्य केंद्र में पांच दिवसीय हड़ताल की गयी थी. महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि उपायुक्त व राजकीय प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से हड़ताल समाप्त की गयी थी. त्रिपक्षीय वार्ता में तय हुआ था कि झारखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को आवंटन आने के साथ ही सभी के सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. श्री सिंह ने बताया कि 03 मई 2025 को कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए आवंटन आया. लेकिन, कर्मियों को मात्र दो माह का वेतन भुगतान कर सभी रकम आउटसोर्सिंग कंपनी को दे दिया गया. कर्मचारियों का 03-04 माह का वेतन समेत संवैधानिक रकम का भुगतान अभी भी बाकी है. महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि बोकारो सिविल सर्जन ने कहा था कि मेसर्स राइडर सर्विस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड डिफाल्टर कंपनी है, जिसे ब्लैकलिस्टेड करने का आवेदन स्वास्थ्य विभाग को दिया जा चुका है. बावजूद इसके कंपनी को भुगतान किया गया. यह भी तय हुआ था कि टेंडर अवार्ड कर दूसरी कंपनी लाया जायेगा. लेकिन, ब्लैक लिस्टेड कंपनी को एक्सटेंशन देकर काम कराया जा रहा है. ऐसी स्थिति में कभी भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी हड़ताल पर जा सकते है. मौके पर बीके राम, अनिल सिंह, विकास दास, रेखा देवी, रोजलिन,,छोटू कुमार, विजय ठाकुर, रुपेश,,आकाश, आशीष, झरना, मनोज मिश्रा, संजू देवी, राजू कुमार महतो, पप्पू, उमेश, सोनी, पूनम व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
