Bokaro News : जनता दरबार में आये 42 आवेदन, कई मामलों का निष्पादन

Bokaro News : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में लगा जनता दरबार, डीडीसी ने प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान, संबंधित पदाधिकारियों को दिये निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 26, 2025 10:58 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने लोगों से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की. इस दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 42 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं व शिकायतों पर सुनवाई की. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया.

बुजुर्ग को ऑन स्पॉट जविप्र से राशन मिलने की व्यवस्था करायी गयी

जनता दरबार में विशेष रूप से चास नगर परिषद क्षेत्र के चिकसिया निवासी बुजुर्ग चंद चरण दत्ता ने डीडीसी के समक्ष जन वितरण प्रणाली द्वारा राशन नहीं दिए जाने की बात कहीं. इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डीडीसी ने आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया. पूछताछ क्रम में पता चला कि इ-पाॅश मशीन में बायोमीट्रिक नहीं लगने के कारण राशन वितरण में समस्या आ रही है. इस पर डीडीसी ने संबंधित एमओ व जविप्र दुकानदार को अपवाद पंजी में अंकित कर बुजुर्ग को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस बाबत राशन कार्ड में जरूरी इंट्री भी की गयी.

ये मामले आये

जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व संबंधित विवाद, अंचल कार्यालय चास, खेल विभाग, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे. मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है