Bokaro News: दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल

Bokaro News: नेशनल हाइवे 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर लेपो गांव के मोड़ पर दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. यह घटना रविवार को दिन के करीब ग्यारह बजे की है. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से दो घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

By MAYANK TIWARI | November 9, 2025 10:57 PM

यहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. जबकि घायल एक अन्य युवक सचिन कुमार(23) दुर्घटना ग्रस्त बाइक को लेकर भाग गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किये गए दोनों लोगों को सिर में चोट लगी है. जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला पंचायत के तेतरिया टांड टोला निवासी कृष्णनंदन महतो (60) अपनी बाइक से महुआ टांड थाना क्षेत्र के जगेसर गांव जा रहे थे, वहीं रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव निवासी सुनील प्रजापति (20) व सचिन कुमार (23) एक बाइक पर सवार होकर पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत के खुट्टा बाबा मंदिर पूजा-अर्चना करने जा रहे थे. इसी बीच लेपो गांव स्थित लेपो टर्निंग प्वाइंट पर दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है