Bokaro News : बोकारो के 20 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
Bokaro News : खुर्शीद आलम बने हरला थाना प्रभारी, अनिल कच्छप भेजे गये साइबर थाना, चीरा चास से चंदन दूबे का पिंड्राजोरा तबादला, पुष्पराज बने चीरा चास थाना प्रभारी.
बोकारो, जिले में विधि व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर एसपी हरविंदर सिंह ने मंगलवार को 20 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की. इसकी सूची जारी करते हुए सभी स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे में नवपदस्थापित स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बेहतर विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस-पब्लिक के संबंध को मजबूत बनाने की बात कही है. इस क्रम में हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप को साइबर थाना और इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम को साइबर थाना से हरला थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह पुअनि चंदन कुमार दूबे थाना प्रभारी चीरा चास को पिंड्राजोरा थाना, पुअनि पुष्पराज कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा को थाना प्रभारी चीरा चास व पुअनि शैलेंद्र पासवान को बीएस सिटी थाना से ओपी प्रभारी बरमसिया बनाया गया है. इसी तरह पुअनि भजनलाल महतो थाना प्रभारी कसमार को ओपी प्रभारी तेनुघाट, पुअनि सरज कुमार थाना प्रभारी चंदनकियारी को सेक्टर 12 थाना प्रभारी, पुअनि अमित कुमार राय सेक्टर 12 थाना से थाना प्रभारी चंदनकियारी, पुअनि मनीष कुमार थाना प्रभारी सियालजोरी को चास थाना प्रभारी बनाया गया है. चास थाना प्रभारी पुअनि रंजीत प्रसाद यादव को थाना प्रभारी सियालजोरी, ओपी प्रभारी अमलाबाद पुअनि रवि शंकर को चास थाना, ओपी प्रभारी बरमसिया पुअनि कौशलेंद्र कुमार को ओपी प्रभारी अमलाबाद, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी पुअनि शुभम कुमार को ओपी प्रभारी बनगड़िया, ओपी प्रभारी तेनुघाट पुअनि छटन महतो को चास थाना, कसमार थाना प्रभारी पुअनि कुंदन कुमार को थाना प्रभारी कसमार, थाना प्रभारी चतरोचट्टी पुअनि दीपक कुमार राणा को बीएस सिटी थाना, ओपी प्रभारी ललपनिया पुअनि शशि शेखर को थाना प्रभारी चतरोचट्टी, ओपी प्रभारी रहावन पुअनि जय प्रकाश एक्का को ओपी प्रभारी ललपनिया, बीएस सिटी थाना प्रभारी पुअनि पींटू महथा को ओपी प्रभारी रहावन, चास थाना प्रभारी पुअनि प्रकाश यादव को थाना प्रभारी जागेश्वर विहार बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
