Bokaro News : 102 चौकीदार कर रहें पासिंग आउट का इंतजार

Bokaro News :बोकारो पुलिस लाइन में छह माह से ले रहें हैं प्रशिक्षण, तीन माह की बुनियादी प्रशिक्षण अवधी अगस्त में कर चुके हैं पूरा व 31 अक्तूबर को डीसी ने विरमित करने के लिए एसपी को भेजा था पत्र.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 18, 2025 10:13 PM

बोकारो, जिले के 102 चौकीदार जून 2025 (वर्ष 2024 में नियुक्त) से चल रहे तीन माह की प्रशिक्षण अवधी पूरा करने के बाद पासिंग आउट का इंतजार कर रहे हैं. छह माह बीत जाने के बाद भी प्रशिक्षण समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में जिले के विभिन्न प्रखंडों के नवनियुक्त चौकीदारों ने डीसी अजयनाथ झा से जल्द पासिंग आउट कराने की मांग की है. नवनियुक्त चौकीदार वर्तमान में पुलिस केंद्र बोकारो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. तीन माह का बुनियादी प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. पासिंग आउट नहीं होने से आगे की प्रक्रिया से वंचित हैं. हालांकि इस संबंध में डीसी ने 31 अक्तूबर को एसपी हरविंदर सिंह को पत्र भेज कर प्रशिक्षण अवधी पूरी कर चुके चौकीदार को विरमित करने की बात कही थी. पत्र भेजे 19 दिन गुजर गये अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रशिक्षुओं ने कहा कि कई महिला चौकीदारों के छोटे-छोटे बच्चे हैं. ऐसे में लंबे समय तक प्रशिक्षण केंद्र में रहने में परेशानी हो रही है. प्रशासन के निर्देशों के पालन में पूरी निष्ठा से प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं. अब केवल पासिंग आउट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. विभिन्न प्रखंडों के लिए चयनित 102 चौकीदारों का जून 2025 में प्रशिक्षण (वर्ष 2024 में नियुक्त) शुरू किया गया. इसमें चंदनकियारी से 21, नावाडीह से 18, गोमिया से 12, कसमार से 11, बेरमो से 10, चास से 10, पेटरवार से 8, चंद्रपुरा से सात व जरीडीह से पांच चौकीदार शामिल हैं. बोले एसपी एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि की तकनीकी समीक्षा के बाद जल्द ही पासिंग आउट परेड की जायेगी. इसके बाद सभी को पासिंग आउट दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है