Video: बोकारो बंद असरदार, यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा स्थगित, BBMKU ने जारी किया आदेश

Bokaro ‍Bandh 2025: बोकारो बंद के कारण आज सड़कें जाम रहीं. आवागमन प्रभावित रहा. इसे देखते हुए छात्रहित में बीबीएमकेयू ने बोकारो के कॉलेजों के आग्रह पर दूसरी पाली में होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी. परीक्षा आयोजित होने से पहले बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित किए जाने का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | April 4, 2025 3:30 PM

Bokaro ‍Bandh 2025: बोकारो-बोकारो बंद के कारण आज शुक्रवार को दूसरी पाली में होनेवाली यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा स्थगित कर दी गयी. इस संबंध में बोकारो के कॉलेजों के आग्रह पर बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही परीक्षा स्थगित करने का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया. बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर जमे रहे. इससे आवागमन प्रभावित रहा. इसे देखते हुए छात्रहित में परीक्षा स्थगित कर दी गयी. गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर लाठी चार्ज किया गया था. इसमें मौत से लोगों में आक्रोश है और इसके खिलाफ आज बोकारो बंद बुलाया गया था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-04-at-12.24.31-PM.mp4

Bokaro ‍Bandh समर्थकों ने की तोड़फोड़ और आगजनी


बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर लाठी चार्ज में मौत से लोगों में आक्रोश है. सुबह से ही बोकारो स्टील प्लांट के सभी गेट को बंद कर दिया गया. कई प्रमुख सड़कों को लोगों ने जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आगजनी भी की. बंद समर्थकों में बीएसएल के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

Bokaro ‍Bandh का दिखा असर, नहीं चलीं गाड़ियां


आजसू के बोकारो बंद का असर देखा गया. कोई गाड़ी नहीं चली. सड़क जाम से आवागमन प्रभावित रहा. आजसू के कार्यकर्ता सुबह से ही बोकारो के प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचे और बंद का समर्थन करने की अपील की. सड़क जाम से आवागमन ठप हो गया. उन्होंने बीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जोधाडीह मोड़ और चास का तेलमोच्चो पुल समेत कई जगहों पर आजसू के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दिया. इसके साथ ही पेट्रोल पंप को भी बंद करा दिया.

लाठी चार्ज में प्रेम महतो की हो गयी थी मौत


बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेनेवाले विस्थापितों का आंदोलन 3 अप्रैल 2025 को हिंसक हो गया था. शाम लगभग पांच बजे बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने पर सीआईएसएफ के जवानों ने लाठी चार्ज कर दिया था. इसमें चार विस्थापित घायल हो गए थे. इनमें से एक की बीजीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मृतक प्रेम महतो (32 वर्ष) हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहनेवाला था.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा