Bokaro News: रेलवे ट्रैक पर मिला बनसिमली के युवक का शव

Bokaro News: बालाडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली गांव के समीप रेलवे ट्रैक से सोमवार की सुबह बीरबल आचार्य नामक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मृतक बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था. घटना का कारण कर्ज का लेन-देन बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के निर्देश पर थाना की टीम पहुंची. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि युवक जुए का आदी था, आशंका है कि कर्ज के बोझ से परेशान होकर उसने आत्महत्या की होगी.

By MAYANK TIWARI | November 10, 2025 10:34 PM

घटना के संबंध में मृतक के पिता कार्तिक आचार्य ने बताया कि बीरबल ने प्लांट में किसी से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था. बताया कि बीरबल ने कहा था कि अगर कर्ज चुकाने के लिए पैसों का इंतजाम नहीं हुआ, तो वह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लेगा. इस पर उसके पिता (कार्तिक आचार्य ने) ने बीरबल को दो लाख रुपये दिये थे. कार्तिक आचार्य ने बताया कि इसके बाद सोमवार की सुबह बीरबल शौच करने के लिए घर से निकला था. काफी देर के बाद घर नहीं लौटा. इसी बीच गांव वालों ने जानकारी दी कि रेलवे ट्रैक पर किसी युवक का शव पड़ा हुआ है. पिता जब रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, तो पता चला कि उनके ही पुत्र बीरबल का शव है.

जांच के बाद साफ होगा पूरा मामला : एएसआई

इस संबंध में बालीडीह थाना एएसआई एस मुर्मू ने बताया कि प्रथम द्ष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. जांच में पाया गया है कि युवक जुआ भी खेलता था. कर्ज लेने की बात भी सामने आ रही है. संभवत कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली होगी. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद जांच पूरी होने पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है