Bokaro News : 48 घंटे बाद मिले दामोदर में डूबे दो सगे भाइयों के शव
Bokaro News : बेरमो में दामोदर नदी में डूबे दो सगे भाइयों के शव 48 घंटे के बाद मिले.
फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली फिल्टर प्लांट के पास दामोदर नदी में शुक्रवार को विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे दो सगे भाइयों (राकेश कुमार 22 वर्ष व अंकित कुमार 18 वर्ष) के शव 48 घंटे के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों ने खोज निकाले. शव 12 किमी दूर भंडारीदह के पास नदी में 200 मीटर की दूरी पर मिले. शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतकों के परिजनों की सहमति से आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रांची से आयी थी एनडीआरएफ की टीम
इससे पहले रविवार को रांची से आयी एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने इंस्पेक्टर देवीकांत पांडेय के नेतृत्व में नदी में शवों की तलाश शुरू की. खेतको के गोताखोर भी साथ थे. मृत दोनों युवक बिहार के जहानाबाद स्थित तेलहाडा के मुखिया विद्युत प्रसाद के पुत्र हैं. दोनों करगली तीन नंबर अपने मामा शिवविनय के घर आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
