बोकारो उपायुक्त कार्यालय पर भाजपा का हल्ला बोल, मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान पर भड़के अमर बाउरी

BJP Protest : मंत्री हफीजुल हसन के संविधान और शरीयत के बीच तुलना करने और "मुसलमान सब्र में है कब्र में नहीं" वाले विवादित बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है. आज भाजपा नेताओं ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय परिसर के अंदर डीसी ऑफिस के गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी भी शामिल रहें.

By Dipali Kumari | April 25, 2025 1:15 PM

BJP Protest : झामुमो नेता और झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान पर झारखंड में सियासी का पारा चढ़ा हुआ है. मंत्री के बयान के खिलाफ भाजपा जमकर प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच आज शुक्रवार को भाजपा ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी भी शामिल रहें.

डीसी ऑफिस के गेट पर बैठकर किया प्रदर्शन

मंत्री हफीजुल हसन के संविधान और शरीयत के बीच तुलना करने और “मुसलमान सब्र में है कब्र में नहीं” वाले विवादित बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है. आज भाजपा नेताओं ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय परिसर के अंदर डीसी ऑफिस के गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने “शरीयत मानने वालों भारत छोड़ो, हेमंत सोरेन जवाब दो” जैसे नारों के साथ जमकर नारेबाजी की.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-25-at-12.22.09-PM.mp4
बोकारो उपायुक्त कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंत्री के बयान पर भड़के अमर बाउरी

मीडिया से बात करते हुए अमर बाउरी ने कहा, हफीजुल हसन के लिए संविधान बाद में और शरीयत पहले है. इसके अलावा उन्होंने कहा था मुसलमान सब्र में है कब्र में नहीं, हमें छेड़ोगे तो मार काट भी होगा. अमर बाउरी ने कहा पहलगाम में सैलानियों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी गयी. इस तरह के मानसिकता वाले लोग बोकारो और चंदनकियारी में भी मिल रहें हैं. खास बात है कि इन सभी का पोशाक कांग्रेस और जेएमएम है। ऐसी मानसिकता वाले लोगों को दोनों पार्टियां ढकने का काम कर रही है. ऐसे में भाजपा ने संविधान को बचाने का शपथ लिया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-25-at-12.23.26-PM.mp4
मंत्री के बयान पर भड़के अमर बाउरी

दुनिया से गायब हो जायेगा पाकिस्तान का नक्शा – अमर बाउरी

अमर बाउरी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि आतंकियों को इस दुनिया के किसी भी कोने से खोज निकला जायेगा. उन आतंकियों को ऐसी सजा दी जायेगी जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. इसके अलावा पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जायेगा कि या तो पाकिस्तान सुधर जायेगा या फिर पाकिस्तान का नक्शा ही दुनिया से गायब हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें

20 मई से शुरू होगी JAC 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे एग्जाम, कब होगा रिजल्ट जारी?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी रांची के श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन को तैयार, कहा-“हम डरने वालों में से नहीं”

Ration Card : पांच दिनों के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना अब नहीं मिलेगा चावल, गेंहू और दाल