Bokaro News: बेरमो विधायक गलत आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं : ढुलू महतो
Bokaro News: धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने बेरमो विधायक जयमंगल सिंह पर कई आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा बेरमो विधायक के इशारे पर कुछ लोग उन्हें बदनाम करने को कोशिश कर रहे है .
सांसद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि बेरमो विधायक जहां चाहें सार्वजनिक बहस में या जांच एजेंसी के माध्यम से जांच करा लें . अगर उन पर (सांसद पर) पर लगे आरोप साबित हो गए, तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अगर झूठे निकले तो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को संन्यास ले लेना चाहिए. कहा कि न्यायालय द्वारा जिन मामलों में उन्हें निर्दोष घोषित किया गया है, उन्हीं मुद्दों को सोशल मीडिया पर फैलाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह बेरमो विधायक की ओछी राजनीति है . उन्होंने लोहा, कोयला कारोबार को लेकर बेरमो विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा जनता के सुख-दुख से उनका कोई लेना-देना नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि ऐसे लोगों से बचें जो अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए सरकार को बदनाम कर रहे हैं. जनता के आशीर्वाद और प्रभु श्रीराम की कृपा से हर षड्यंत्र को तोड़कर चाचा-भतीजे की साजिश का पर्दाफाश करेंगे.
बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर
श्री महतो ने बिहार चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए के पक्ष में एकतरफा लहर है, और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी . वहीं झारखंड की घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन भारी बहुमत से विजयी होंगे . मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, परिंदा सिंह, वीरभद्र प्रसाद सिंह, मंटू राय सहित कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
