Bokaro News : शराब का प्रिंट रेट से अधिक पैसा लेने पर मारपीट, सेल्समैन व ग्राहक घायल

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास लाइसेंसी शराब दुकान में हुई घटना

By MANOJ KUMAR | August 28, 2025 1:21 AM

Bokaro News : बेरमो थाना अंतर्गत पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक रुपये मांगे जाने और डुप्लीकेट शराब बेचे जाने पर बुधवार की देर रात ग्राहक पंकज महतो और सेल्समैन शोभित सिंह के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान सेल्समैन ने ग्राहक पंकज महतो के सिर पर शराब की बोतल से मार कर सिर फाड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल पंकज को उपचार के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार किया. वहीं घटना की जानकारी होने पर पंकज महतो के सहयोगी लोग पहुंचे और शराब दुकान का बंद शटर को खोलकर सेल्समैन को बाहर खींचते हुए मारपीट की. घटना में सेल्समैन को भी अंदरूनी चोट आयी है. उसका अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में इलाज चल रहा है. घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी. पंकज महतो ने बताया कि जब उसने शराब के सेल्समैन से प्रिंट रेट से अधिक रुपये मांगें व डुप्लीकेट दारू होने के संदेह होने पर पूछा, तो वह बहस करने लगा. इसी दौरान सेल्समैन ने पास में रखी शराब की बोतल उठा कर उनके सिर पर मार दिया. इधर सेल्समैन शोभित सिंह ने बताया कि ग्राहक जिस ब्रांड का शराब मांग रहे थे, वह उनके दुकान पर नहीं थी. मना करने पर वे झगड़ा करने लगे. उसने बोतल फेंक कर नहीं मारा है. घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना पुलिस घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंच कर दोनों घायलों से मामले की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक किसी ने भी थाना में आवेदन नहीं दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है