Bokaro News : तेतुलिया में चड़क पूजा में बासी मेला का आयोजन

Bokaro News : सांसद, पूर्व मंत्री ने शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

By MANOJ KUMAR | May 19, 2025 12:23 AM

Bokaro News : सियालजोरी पंचायत के तेतुलिया गांव स्थित सार्वजनिक शिवमंदिर में चार दिवसीय चड़क पूजा व भोक्ता मेला रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हो गया. 15 मई को फलाहार (संयोत) के साथ पूजा शुरू हुई. 16 को रॉयल छऊ नृत्य अकादमी तरुण संघ डांस सोसाइटी सारामपुर व नेपाल महतो छऊ नृत्य आराधना रायगढ़ पुरुलिया द्वारा छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. 17 को भोक्ता मेला व अलकाप व 18 मई को अलकाप व बासी मेला का आयोजन किया गया. उपवास के दिन 16 मई को धनबाद के सांसद ढुलू महतो व पूर्व मंत्री अमर बाउरी, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि व विकास की कामना के साथ शिव मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. आयोजन में मेला कमेटी में पुजारी तन्मय घोषाल, संजीव सिंह, अशोक सिंह, बलराम चटर्जी, विदेशी कुंभकार, जादू रवानी, भरत कुंभकार, रामेश्वर, राजेन रवानी, मुखिया संतोष रवानी, पंसस इंद्रजीत सिंह, परीक्षित दास, दिनेश गोराईं, हेमंत, गणेश रवानी, सुफल बाउरी, सीताराम, उमेश रवानी व ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है