Bokaro News: कैंसर व शिशु संरक्षण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Bokaro News: राष्ट्रीय कैंसर दिवस व शिशु संरक्षण दिवस पर शुक्रवार को बीएसएल सीएसआर के तहत पीरामल स्वास्थ्य एमएमयू टीम ने तेलीडीह व बांधगोड़ा में जागरूकता कार्यक्रम किया.
ग्रामीणों को कैंसर के कारणों, प्रारंभिक लक्षणों, रोकथाम व शीघ्र निदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. तंबाकू व शराब से बचने और स्वस्थ जीवन शैली बनाये रखने पर भी जोर दिया गया. बाल स्वास्थ्य और पोषण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए शिशु संरक्षण दिवस मनाया गया. पीरामल स्वास्थ्य एमएमयू टीम ने शिशुओं में विशेष रूप से स्तनपान, टीकाकरण, स्वच्छता व प्रारंभिक बीमारी की पहचान पर चर्चा की. 50 से अधिक लाभार्थियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया
कैंसर जांच के लिए 154 स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रीनिंग कैंप
बोकारो. विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर शुक्रवार को जिला के 154 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्क्रीनिंग कैंप लगा. सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि कैंसर जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. एनसीडी कोषांग कैंसर की जांच नियमित की जाती है. शुक्रवार को कैंप में 1824 मुंह कैंसर, 768 स्तन कैंसर व 476 सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गयी. इसमें 11 लोगो के मुंह के कैंसर का लक्षण चार में सर्वाईकल कैंसर के लक्षण मिले हैं. सभी को जांच के लिए रेफर किया गया है. मौके पर डॉ निकेत चौधरी एंड टीम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
