Bokaro News : नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले छात्र पुरस्कृत

Bokaro News : डीएवी नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले दो छात्रों को सम्मानित किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 6, 2025 10:26 PM

ललपनिया, डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में सोमवार को डीएवी नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले दो छात्रों को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि राजन राज मरांडी ने अंडर-19 ऊंची कूद में तथा अभिषेक पाठक ने अंडर-17 कराटे में स्वर्ण पदक जीता था. प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने दोनों को डीएवी केंद्रीय समिति की ओर से दिये गये 5100 रुपये का चेक दिया. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक राम निवास रॉय, रणजीत कुमार सिंह, अमित कुमार, सुभाष कुमार मिश्रा, मनोज कुमार शास्त्री, सौरभ कुमार, अंजन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, नेहा रानी, ज्योति कुमारी, मधु कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है