Bokaro News : पिकअप वैन के धक्के से ऑटो सवार की मौत
Bokaro News : नावाडीह में पिकअप वैन और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आहारडीह मोड़ के समीप गुरुवार को पिकअप वैन और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत राजेंद्र देव शर्मा बगोदर थाना क्षेत्र के बालक गांव के रहने वाले थे. ऑटो में सवार एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. ऑटो चालक ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी कल्लू मियां के दाहिने हाथ व सिर में चोट लगी है. ऑटो नावाडीह से सवारी लेकर फुसरो आ रहा था. आहारडीह मोड़ आठ माइल के समीप बोलेरो पिकअप वैन ने बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
डिवाइडर से टकरा कर एसयूवी क्षतिग्रस्त
बेरमो थाना क्षेत्र के मेन रोड फुसरो में एबी सिंह पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात डिवाइडर से एक एसयूवी ( जेएच 10 बीडब्ल्यू 9758) टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया है. वाहन पुराना बीडीओ ऑफिस की ओर से फुसरो की ओर आ रहा था. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क के किनारे ले जाया गया, ताकि सड़क पर आवागमन बाधित ना हो. समाजसेवी गोपी डे व स्थानीय लोगों ने यहां सड़क के दोनों तरफ ब्रेकर लगाने की मांग की है. कहा कि इससे वाहनों की गति धीमी होगी तो दुर्घटना की आशंका कम रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
