Bokaro News : नाबालिग को भगाने के आरोप में दो बच्चों का पिता गया जेल

Bokaro News : नाबालिग को भगाने के आरोप में दो बच्चों के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 21, 2025 10:34 PM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा स्टाफ कॉलोनी की एक नाबालिग को भगाने के आरोप में दो बच्चों के पिता अमन आनंद को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया. अमन बिहार के बेतिया के मंझौलिया का रहने वाला है. नाबालिग के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अमन की गिरफ्तारी की सूचना पाकर बेतिया से डेढ़ वर्षीय पुत्र को लेकर उसकी गर्भवती पत्नी, ससुर, पिता और साढू सभी गुरुवार को बोकारा थर्मल पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि अमन मंझौलिया में जेनरल स्टोर की दुकान चलाता था. 12 नंवबर को घर से दुकान जाने की बात कह कर निकला, लेकिन घर नहीं लौटा. बाद में उन्हें जानकारी मिली कि अमन नाबालिग के साथ हजारीबाग के कल्लू चौक स्थित एक मकान में था. बाद में वे लोग 19 नवंबर की रात बोकारो थर्मल पहुंचे और पकड़े गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है