Bokaro News : 332 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित

Bokaro News : सिंहपुर प्रशिक्षण संस्थान में हुआ समारोह

By MANOJ KUMAR | July 21, 2025 12:06 AM

Bokaro News : जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफटी) के सहयोग से सत्यम शिवम बिल्ड विजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित सिंहपुर प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान में रविवार को आयोजित समारोह में विभिन्न कंपनियों ने 332 प्रशिक्षुओं को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. यह कार्यक्रम इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑटोमेशन, सर्विलांस एवं कम्युनिकेशन सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हुआ. उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था. मुख्य अतिथि, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय हरनाद के प्राचार्य मनोज कुमार दत्ता ने इस पहल को युवाओं के सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. विशिष्ट अतिथियों में टांगटोना पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी, सिंहपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, उत्कृष्ट ट्रस्ट एजुकेशनल ग्रुप की प्रशासिका डॉ सुजाता कुमारी, इंटर महाविद्यालय सिंहपुर के प्राचार्य प्रदीप कुमार महतो, उत्कृष्ट आईटीआई के प्राचार्य विजय नंदन महतो तथा संस्थान प्रभारी रणदेव मूर्मू मौजूद थे. संस्थान के प्रोजेक्ट हेड अमन कुमार यादव ने बताया कि प्रशिक्षुओं को केबलिंग, टेक्नीशियन एवं जूनियर इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन के पाठ्यक्रमों के साथ-साथ कंप्यूटर साक्षरता और सॉफ्ट स्किल का भी प्रशिक्षण दिया गया है. समारोह में सेंटर हेड अशोक कुमार, ट्रेनर राकेश कुमार, देवेंद्र रामानंद, पवन शर्मा, साल्वी सहित संस्थान के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है