Bokaro News :आरएसएस की दैनिक शाखा से जुड़ने की अपील

Bokaro News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फुसरो नगर की ओर से शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 8, 2025 12:35 AM

फुसरो, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फुसरो नगर की ओर से मंगलवार की शाम को शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्व्ज का आरोहण कर की गयी. महर्षि वाल्मीकि की जयंती भी मनायी गयी. आरएसएस के निर्माता डॉ केशव बलिराम हेडगेवार और महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये. एकल व सामूहिक गीत प्रस्तुत किये गये.

खीर प्रसाद का किया गया वितरण

मुख्य वक्ता पूर्व जिला संघ चालक अशोक दास ने लोगों से आरएसएस की दैनिक शाखा से जुड़ने का आह्वान किया. फुसरो नगर संघ चालक प्रदीप भारती ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में घर- घर पहुंचना है. कहा कि स्वयंसेवक मतलब हिंदुत्व की रक्षा करना तथा तन-मन-जीवन समर्पित कर भारतीय संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करना भी है. खुले आसमान के नीचे खीर प्रसाद को रखा गया और धूप दीप जलाये गये. बाद में इस खीर का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मंचु सिंह, पंकज पांडेय, बच्चन राम निरंकारी, शंकर भदानी, संजय गुप्ता, बिनय बरनवाल, मनोज प्रजापति, धीरज पांडेय, भाई प्रमोद सिंह, आशुतोष सिंह, रमेश शर्मा, सुजीत साव, सजल गांगुली, अनिल चंद्र झा, बसंत पाठक, रमेश स्वर्णकार, टुनटुन तिवारी, सुमित बसंल, आदित्य नारायण ओझा, मनोहर चौधरी, सुशांत राईका, उत्तम सिंह, पूर्व पार्षद अनिता कुमारी, सोनी पांडेय, मंजू बरनवाल, रेखा बरनवाल, सुमन शर्मा, सीमा देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है