Bokaro News : अनुसूचित जाति आयोग नहीं बनने पर रोष

Bokaro News : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा की बैठक रविवार को गोमिया में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 3, 2025 12:29 AM

ललपनिया, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा की बैठक रविवार को गोमिया में हुई. मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष आरपी रंजन, प्रधान महासचिव सरजीत मिर्धा और राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल राम उपस्थित थे. वक्ताओं ने झारखंड राज्य में अब तक अनुसूचित जाति आयोग का गठन नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी. कहा कि अनुसूचित जाति समाज के अधिकारों और विकास से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार संवेदनशील नहीं है.

संगठन के विस्तार पर चर्चा

बैठक में संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण पर चर्चा की गयी. बोकारो जिला कमेटी के विस्तार को लेकर संयोजक मंडल का गठन किया गया. बैठक में विनोद पासवान, बलराम रजक, कोलेश्वर रविदास, बद्री पासवान, गंदौरी राम, हेमलाल राम, कोलेश्वर बौद्ध, मुकेश रविदास, रेवत लाल, गिरिधारी, धर्मनाथ बौद्ध, रंजन पासवान, चंद्रिका रविदास, चंदन पासवान, राजेश रजवार, सुरेंद्र रविदास, रवींद्र बौद्ध, रमेश पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है