Bokaro News : हत्या के साथ डकैती के मामले पर भी होगी जांच : एसपी
Bokaro News : एसपी ने किया को-ऑपरेटिव कॉलोनी पीओ का निरीक्षण
Bokaro News : वृद्ध की हत्या मामले में हत्या के साथ-साथ डकैती एंगल से भी जांच होगी. अभी जांच पूरी नहीं की गयी है. आरोपी महिला को रिमांड पर लिया जायेगा, ताकि हत्या के कारण, घर में लूटपाट सहित अन्य मामले के तह तक एसआइटी जा सके. साक्ष्य के आधार पर टीम ने जांच करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है. घटना के उद्भेदन के साथ आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद महिला ने स्वीकारोक्ति बयान में जो बताया है. उसी को पुलिस ने प्रेस को जारी किया है. ये बातें गुरुवार को बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कही. श्री स्वर्गियारी ने कहा : बुधवार को मृतक कालिका राय के पुत्र व परिजनों ने मुलाकात की थी. विभिन्न बिंदुओं पर जांच का आग्रह किया था. इसी वजह से घटनास्थल का दौरा किया है. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास सहित अन्य पुलिस अधिकारी, बोसा अध्यक्ष एके सिंह सहित मृतक के परिजन मौजूद थे. ज्ञात हो कि मृतक कालिका राय के पुत्रों ने बुधवार को अपने पिता के हत्या के बाद गिरफ्तार किरायेदार आरोपी महिला द्वारा पिता के चरित्र पर अंगुली उठाने का विरोध किया था. एसपी से मामले की पूरी जांच कराने का आग्रह किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है