चुनाव ड्यूटी वाले सरकारी कर्मियों के साथ पत्रकार भी डाक मत पत्र से करेंगे वोटिंग

लोकसभा चुनाव

By Prabhat Khabar | March 27, 2024 11:33 PM

बोकारो.

चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मियों के साथ ही चुनाव कवर करने वाले पत्रकार डाक मतपत्र से वोटिंग कर सकेंगे. इसके अलावा रेलवे ट्रांसपोर्ट सेवा, बिजली विभाग के कर्मचारी, बीएसएनएल, डाक तार विभाग, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो, राज्य दुग्ध संघ, स्वास्थ्य विभाग, जेल, एंबुलेंस सर्विसेज, फायर सर्विसेज, ट्रैफिक पुलिस, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो व एफसीआइ के कर्मचारी को भी यह सुविधा मिलेगी. इस संबंध में वरीय नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग वंदना सेजवलकर की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. श्रीमती सेजवलकर ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग राज्यों में विभिन्न सेवाओं से जुड़े लोग भी चाहें, तो डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं. डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा ऐसे लोगों को दी गयी है, जिनका काम अनिवार्य सेवा की श्रेणी में आता है.

मौके पर नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग एसएन कुजूर, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग साकेत कुमार पांडेय व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version