Bokaro News : अनाज वितरण में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की चेतावनी

Bokaro News : बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 20, 2025 11:48 PM

फुसरो, बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, बीडीओ मुकेश कुमार, पंचायत प्रतिनिधियोें व सचिव ने किया. बीडीओ ने जून, जुलाई और अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण एक साथ लाभुकों के बीच करने काे लेकर समीक्षा की. कहा कि पीडीएस डीलर समय पर अनाज का उठाव करें और वितरण करें. समय पर दुकान खोले और बंद करें. अनाज वितरण में लापरवाही व गड़बड़ी करने की शिकायत मिलेगी तो जांच कर संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में राशन उठाव और वितरण की मॉनिटरिंग करें. बाद में बीडीओ ने प्रखंड के एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया और एजीएम व डीएसडी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में मुखिया सीमा महतो, विश्वनाथ महतो, प्रदीप यादव, नित्यानंद महतो, सुभाष महतो, मिथिलेश पांडेय, विनिता कुमारी, सुजिता कुमारी, आनंद प्रसाद, नरेश यादव, किशुन मुंडा, दीपक लोहरा आदि मौजूद थे.

पंचायत प्रतिनिधियों व पीडीएस डीलरों के साथ की बैठक

गोमिया. ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत भवन में मंगलवार को गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने पंचायत प्रतिनिधियों व पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की. कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को जून, जुलाई व अगस्त माह का खाद्यान्न जून माह के अंत तक उपलब्ध कराना है. जून व जुलाई माह का खाद्यान्न एक से 16 जून तक और अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण 16 से 30 जून तक किया जाना है. खाद्यान्न रखने के लिए भंडारण की व्यवस्था भी की जायेगी. कहा कि सभी डीलर जून माह तक सभी लाभुकों का केवाइसी कराना सुनिश्चित करें और इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि भी सहयोग करें. प्रखंड में अभी तक 90 प्रतिशत लाभुकों का ही केवाइसी हुआ है. डीलर मृत लाभुकों की सूची अविलंब प्रखंड कार्यालय में जमा करें. मौके पर मुखिया तेजलाल महतो, शोभा देवी, तारामणि देवी, ममता देवी, रामबृक्ष मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है