Bokaro News : एकेके ओसीपी माइंस का आइएसओ अधिकारी ने किया निरीक्षण

Bokaro News : कार्यस्थल पर सतर्कता और सजगता जरूरी

By MANOJ KUMAR | August 28, 2025 1:50 AM

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना का निरीक्षण बुधवार को रांची से आयी आइएसओ (आंतरिक सुरक्षा संगठन) की टीम ने किया. इसी क्रम में मुख्यालय से आये आइएसओ अधिकारी सीबी प्रसाद और परशुराम सिंह ने मुख्य रूप से ब्लास्टिंग में सुरक्षित कार्य प्रणाली को लेकर निरीक्षण किया. उन्होंने एक्सप्लोसिव वैन, ब्लास्टिंग पैच एवं रिकॉर्ड मेंटेनेंस का बारीकी से निरीक्षण किया और छोटी बड़ी त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया. दोनों अधिकारी डिपार्टमेंटल आउटसोर्सिंग पैच में भी गये तथा चल रहे उत्पादक कार्यों को देखा. अधिकारियों ने कहा कि कोयला खदान में निरंतर सुरक्षित कार्य प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल के आइएसओ द्वारा नियमित समय अंतराल पर निरीक्षण किया जाता है. कहा कि थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है. इसलिए कार्य स्थल पर हमें हर वक्त सतर्क व सजग रहने की जरूरत है. इस अवसर पर खान प्रबंधक सुमेधा नंदन, संजय कुमार सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी, भविष्य भारती, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी राकेश रंजन, ब्लास्टिंग ऑफिसर, एसबीपी सिंह, वरीय ओवरमैन शैलेंद्र आदि उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है