झारखंड में 81 विधानसभा सीटों चुनाव लड़ेगी एआइएमआइएम : शाकिर

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों चुनाव लड़ेगी एआइएमआइएम : शाकिर

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:05 AM

बोकारो थर्मल. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को बोकारो थर्मल स्थित आर्या मैरेज हॉल में किया गया. मौके पर झामुमो नेता बेलाल हाशमी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों को छोड़ कर कई युवा एआइएमआइएम में शामिल हुए. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने माला पहना कर इनका स्वागत किया. मो बेलाल हाशमी को बोकारो जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. मंच संचालन प्रदेश के केंद्रीय सदस्य अहमद हुसैन ने किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एआइएमआइएम झारखंड में 81 विधानसभा सीटों चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. झारखंड में उनकी पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल किया जाता है तो 15 सीटें चाहिए. जिला अध्यक्ष बेलाल हाशमी ने कहा कि हमारे समाज के लोगों को सिर्फ चुनाव में वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. झारखंड में हमारी 15 फीसदी की आबादी है. अनवर अंसारी, कैसर इमाम, गुलाम रब्बानी और सरफराज ने भी अपने विचार रखे. मौके पर मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद जहांगीर, एस खातून, नूरजहां खातून, मुनिया खातून, सलमा खातून, रुकसाना खातून, सरीफा ,मो मुमताज ,जुलेखा खातून, रेशमा, नगमा खातून, मो इरशाद अंसारी, मो मनवर अंसारी,आबिद अंसारी, मो मिनहाज अंसारी, मो यूनुस सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है