Bokaro News : मृतका के परिवार को मुआवजा देने पर बनी सहमति

Bokaro News : नर्रा पंचायत की शीलू देवी की मौत धनबाद के अस्पताल में प्रसव ऑपरेशन के बाद हो गयी थी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 14, 2025 10:23 PM

फुसरो नगर, नर्रा पंचायत निवासी मनोज नायक की पत्नी 22 वर्षीय शीलू देवी की मौत 12 नवंबर को धनबाद स्थित सावित्री सर्जिकेयर एंड मैटरनिटी सेंटर में प्रसव ऑपरेशन के बाद हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. शुक्रवार की सुबह हुई वार्ता में अस्पताल प्रबंधन की ओर से मृतका के परिवार वालों को दो लाख रुपया मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव एंबुलेंस से नर्रा गांव भिजवाया. वार्ता में धनबाद सांसद प्रतिनिधि प्रेम महतो, किशुन महतो, अमृत महतो, राजू महतो, रथों महतो, चंदन दशौंधी, गोपाल नायक, राजू यादव समेत परिजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है