Bokaro News : विस्थापितों की कई मांगों पर बनी सहमति

Bokaro News : सीसीएल प्रबंधन, बैदकारो बस्ती के विस्थापितों और प्रशासन की त्रिपक्षीय बैठक करगली ऑफिसर्स क्लब में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 4, 2025 10:46 PM

फुसरो, सीसीएल प्रबंधन, बैदकारो बस्ती के विस्थापितों और प्रशासन की त्रिपक्षीय बैठक करगली ऑफिसर्स क्लब में हुई. अध्यक्षता कर रहे बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने कहा कि परियोजना का विस्तार होने से गांव के प्रभावित लोगों को रोजगार दिया जायेगा. प्रबंधन विस्थापित गांव में बिजली, पानी व सड़क की सुविधाएं मुहैया कराये. शिक्षित युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण दिला कर रोजगार उपलब्ध कराये. बैठक में विस्थापितों का पैप कार्ड बनाने, गांव की सड़क की मरम्मत, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार देने आदि मांगों पर सहमति बनी.

युवाओं को रोड सेल में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग

एरिया जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि जिनकी जमीन अधिग्रहित की गयी है, उन्हें कोल इंडिया की आर-आर पॉलिसी के तहत नियोजन व मुआवजा दिया जायेगा. विस्थापित दिगंबर महतो व जितेंद्र महतो ने कहा कि गांव के बेरोजगार युवाओं को रोड सेल में रोजगार उपलब्ध कराया जाये. मौके पर एसओ माइनिंग केएस गेवाल, पीओ सुधीर सिन्हा, एसओपी बीआर टुडू, एसओसी सतीश सिन्हा, एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद, मैनेजर चिंतामण मांझी, मनीष माहेश्वरी सहित कार्तिक महतो, टिंकू महतो, बैदकारो महतो, फूलचंद महतो, बिनोद महतो, तुलसी महतो, हरकलाल महतो, राजेश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है