Bokaro News: निगम क्षेत्र में अवैध जल संयोजन या मोटर उपयोग करते पाए जाने पर होगी करवाई : अपर नगर आयुक्त
Bokaro News: बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार और अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 14 स्थित रामनगर कॉलोनी व वार्ड संख्या स्थित 13 गुजरात कॉलोनी में जल कर एवं अवैध जल संयोजन की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया गया. निरीक्षण के दौरान कई घरों में जल संयोजन से संबंधित कोई अनियमितताएं पाई गई .
दो घरों में नल से मोटर लगाकर जल का अनुचित उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई, जिस कारण निगम दल द्वारा दोनों मोटर को मौके पर ही जब्त की गई.संबंधित घरों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ नागरिक अवैध रूप से जल संयोजन कर अथवा नल में मोटर लगाकर पानी का उपयोग कर रहे हैं, जिससे अन्य नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल पा रहा है. इस संदर्भ में निगम ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है ताकि जल वितरण व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके.
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि निगम के जिन लोगों के पास वैध जल संयोजन नहीं है, वे शीघ्र निगम कार्यालय आकर अपना संयोजन वैध कराए .जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक वॉटर यूजर चार्ज का मासिक या बकाया भुगतान नहीं किया है, वे शीघ्र भुगतान करे.कोई भी नागरिक नल में मोटर लगाकर जल का दोहन न करें. कहा झारखंड नगरपालिका जल कर ,जल अधिभार एवं जल संयोजन नियमावली 2020 के अंतर्गत अवैध जल संयोजन या मोटर उपयोग करते पाए जाने पर मोटर जब्ती, जुर्माना वसूली एवं जल संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी .यह अभियान आगामी दिनों में अन्य वार्डों में भी चलाया जाएगा ताकि सभी नागरिकों को विधिवत एवं समान रूप से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
