Bokaro News : छात्रों के बीच एक्सपायरी बिस्किट बांटने का आरोप

Bokaro News : जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो में छात्रों के बीच एक्सपायरी बिस्कुट वितरण किये जाने की सूचना है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 10, 2025 9:47 PM

तेनुघाट, जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो में छात्रों के बीच रविवार को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा एक्सपायरी बिस्कुट वितरण किये जाने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार इस बात पर विद्यालय के छात्र नाराज हो गए और भड़क गए. छात्र विरोध करने लगे और आंदोलन तथा पिछले बार की तरह हड़ताल पर जाने की चेतावनी स्कूल प्रबंधन को दी. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने पूछने पर कहा कि स्कूल का जांच करने के बाद ही आगे कुछ बता सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है