ACB Trap: बोकारो से राजस्व कर्मचारी 20 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, धनबाद एसीबी ने ऐसे दबोचा

ACB Trap: धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने सोमवार को बोकारो के गोमिया अंचल के राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह पीड़ित से बीस हजार रुपए घूस ले रहा था.

By Guru Swarup Mishra | March 24, 2025 6:42 PM

ACB Trap: गोमिया (बोकारो), राकेश वर्मा-बोकारो के गोमिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने सोमवार को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. राजस्व कर्मचारी ललन कुमार एक व्यक्ति से ऑनलाइन नाम सुधारने के एवज में बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर बार-बार परेशान कर रहा था. पीड़ित ऑफिस का चक्कर काट कर तंग आ गया था. आखिरकार उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की.

एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को दबोचा


शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने सोमवार को अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को अंचल कार्यालय के समीप स्थित उसके आवास से बीस हजार रुपए रिश्वत लेने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम उसे धनबाद ले गयी.

धनबाद एसीबी के डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी


धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गोमिया अंचल कार्यालय में छापेमारी की गयी. ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का नंबर एक, दो, तीन एवं चार का राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. अंचल कार्यालय में एसीबी की छापेमारी कर्मचारियों में हड़कंप है.

सरकारी आवास से गिरफ्तार हुआ राजस्व कर्मचारी


धनबाद एसीबी की टीम सोमवार को बोकारो के गोमिया अंचल कार्यालय पहुंची. यहां से राजस्व कर्मचारी ललन कुमार के आवास पर सादे लिबास में गयी. पीड़ित ने जैसे ही काम के एवज में 20 हजार रुपए बतौर रिश्वत आरोपी राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को दिया, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद टीम उसे धनबाद ले आयी और पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना के पैसे के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं, जमकर किया हंगामा, देखें Video

ये भी पढ़ें: Road Accident In Deoghar: देवघर में बीएड छात्राओं से भरे ऑटो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल