Bokaro News : चोरी के पांच मोबाइल के साथ एक युवक पकड़ाया

Bokaro News : चोरी के पांच मोबाइल फोन के साथ एक युवक को स्थानीय युवकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. पकड़ा गया मोहित सिंह गोमिया थाना क्षेत्र के पिपराडीह का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:16 PM

बोकारो थर्मल. चोरी के पांच मोबाइल फोन के साथ एक युवक को स्थानीय युवकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. पकड़ा गया मोहित सिंह गोमिया थाना क्षेत्र के पिपराडीह का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई प्रयागराज में है. वहां से मोबाइल चोरी कर भेजता है.

ऐसे पकड़ा गया युवक

पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत कंजकिरो शिशुटोला के एक युवक ने पिपराडीह स्थित सीसीएल कॉलोनी निवासी एक युवक से तीन माह पूर्व एंड्राइड मोबाइल खरीदा था. बाद में उक्त युवक को उसी मोबाइल पर पतरातू थाना की पुलिस ने फोन कर कहा कि यह मोबाइल पतरातू से चोरी हुआ है. युवक ने सोमवार को मोहित को फोन कर एक और मोबाइल खरीदने की बात कही. मोहित ने उसे डीएवी स्कूल स्वांग के समीप बुलाया. युवक कंजकिरो के पूर्व पंसस राम लखन महतो सहित अन्य युवकों को लेकर वहां पहुंचा और चोरी का पांच मोबाइल फोन लेकर पहुंचे मोहित को पकड़ लिया. इसके बाद बोकारो थर्मल थाना पहुंचे और अनि अजीत कुमार व धर्मेंद्र कुमार को सौंप दिया. स्थानीय थाना की सूचना पर पतरातू थाना की पुलिस पहुंची और मोहित को अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है