Bokaro News : किशोरी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

Bokaro News : ढोरी की एक 16 वर्षीय लड़की ने बुधवार को अपने आवास में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 6, 2025 10:41 PM

फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टाफ क्वार्टर ढोरी की एक 16 वर्षीय लड़की ने बुधवार को अपने आवास में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता संजय घांसी ने बताया कि दोपहर में वह घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पीछे के दरवाजा भी बंद मिला. आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोल कर कमरे में गया तो बेटी फंदे पर लटकी थी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त पत्नी संगीता देवी पास में ही बहन के घर गयी हुई थी. अन्य दोनों बच्चे स्कूल गये हुए थे. बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी कोई जानकारी नहीं है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बेरमो थाना के एसआइ अरुण कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अमलो बस्ती की महिला नदी में कूदी

इधर, फुसरो के हिंदुस्तान पुल से बुधवार की सुबह अमलो बस्ती एक महिला (60 वर्ष) ने दामोदर नदी में छलांग लगा दी. खास ढोरी के कुछ स्थानीय युवाओं ने उन्हें सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. महिला ने बताया कि शरीर में जलन हो रही थी और तबीयत भी ठीक नहीं लग रही थी. इसलिए नदी में नहाने खुद आयी थी. मौके पर पहुंचे महिला के पुत्र ने बताया कि मां मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उनका इलाज चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने महिला के पुत्र से एक आवेदन लिया और महिला को उसके साथ भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है