तिलैया जंगल में हाथियों के झुंड ने ली वृद्ध की जान

तिलैया जंगल में हाथियों के झुंड ने ली वृद्ध की जान

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 11:18 PM

महुआटांड़. जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुघाट वन प्रक्षेत्र के तिलैया जंगल में मुख्य सड़क के किनारे हाथियों के हमले में लहरू महतो (64 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे की है. तिलैया निवासी लहरू महतो रोजाना की तरह जंगल में महुआ चुनने और मवेशियों के लिए चारा लेने गये थे. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कांति विलास अविनाश, मुखिया चिंता देवी पहुंचे. वन विभाग कर्मी नेहरू प्रजापति भी पहुंचे. प्रावधान के तहत मृतक के परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा दिलाने की बात कही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है. मृतक की पत्नी मुरली देवी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

55 दिनों में हाथियों ने चार लोगों की ली जान

: क्षेत्र में 55 दिनों में हाथियों के हमले में चार लोगों की मौत हो चुकी है. 25 फरवरी को झुंड से बिछड़े एक हाथी ने चैलियाटांड़ (तुलबूल) में सुहानी हेंब्रम (24 वर्ष), बांग्लाटांड़ (कोदवाटांड़) में शानू मुर्मू (64 वर्ष) तथा बैंक मोड़ तुरी टोला निवासी मंजरी देवी (61) को मार डाला था. बताया जा रहा है कि इस समय क्षेत्र में हाथियों का दो झुंड विचरण कर रहा है. एक अकेला हाथी भी घूम रहा है. जान-माल की क्षति की आशंका को लेकर लोग डरे-सहमे हैं.

Next Article

Exit mobile version