Bokaro News : लुगुबुरु आया प बंगाल का श्रद्धालु लापता
Bokaro News : अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में प बंगाल से आये रवि हेंब्रम लापता हैं.
महुआटांड़, लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़, ललपनिया में पिछले दिनों आयोजित अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में प बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत गोबरहाटी से आये 75 वर्षीय श्रद्धालु रवि हेंब्रम लापता हैं. मंगलवार की दोपहर में पहाड़ चढ़ने के बाद अपने ग्रुप से बिछड़ गये. इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. ग्रुप के एक व्यक्ति ने समिति को सूचित किया है और ललपनिया थाना में सनहा दर्ज कराया है.
संस्था ने श्रद्धालुओं के बीच किया पानी का वितरण
ललपनिया में पिछले दिनों आयोजित 25वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन डू गुड फाउंडेशन संस्था की ओर से श्रद्धालुओं के बीच सैंकड़ों बोतल बंद पानी का वितरण किया गया. संस्था की संगीता यादव ने कहा कि लोगों की सेवा ही हमारा उद्देश्य है. संस्था की सीइओ गीता गंगोत्री के निर्देशन में हम इस कार्य में जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
