Bokaro News : शिविर में 61 लोगों ने किया रक्तदान
Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित सदगुरु सदाफल देव आश्रम में रक्तदान शिविर लगाया गया.
बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित सदगुरु सदाफल देव आश्रम में रविवार को संत प्रवर श्री विज्ञान देव के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर लगाया गया. मेदांता हॉस्पिटल और केएम मेमोरियल हॉस्पिटल चास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में 61 लोगों ने रक्तदान किया.
बतायी रक्तदान की महत्ता
इससे पहले शिविर का उद्घाटन डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा, मेदांता हॉस्पिटल इरबा रांची के डॉ प्रदीप सिंह, आश्रम के संयोजक आनंद केसरी व केपी सिंह ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचा सकते हैं. रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है. अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करना चाहिए. अंजली कुमारी, ममता कुमारी, आनंद कुमार, शहनवाज, बिनोद कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद, हेमंत कुमार, बादल तुरी व बरनाली ने रक्त संग्रह में योगदान दिया. मौके पर विहंगम योग के संयोजक आनंद केसरी, कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर, केपी सिंह, बिंदा राम, परमेश्वर नायक, मधु क्षत्री खत्री, मनोज साव, मंटू गुप्ता, दीपक महतो, सुरेश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
