Bokaro News : 6.82 टन अवैध कोयला जब्त

Bokaro News : सीआइएसएफ ने छापेमारी कर 6.82 टन अवैध कोयला जब्त किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 24, 2025 12:11 AM

सीआइएसएफ करगली यूनिट की टीम ने उप कमांडेंट अभिलाष गारा के नेतृत्व में रविवार को एरिया डॉमिनेशन अभियान बीएंडके व ढोरी एरिया में चलाया. इस दौरान कारो एक्सकैवेशन के पीछे जंगल के पास से 1.705 टन, खासमहल में एक होटल के पास से 0.35 टन, भंडारीदाह रेलवे साइडिंग के पास से 1.705 टन, अमलो चेक पोस्ट के समीप हनुमान मंदिर के पास से तीन टन (कुल 6.82 टन) अवैध कोयला जब्त किया. अभियान में उप कमांडेंट वरुण सिंह नेगी, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, निरीक्षक एके सिंह, पीके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, संदीप कुमार, मुकेश शर्मा, राहुल प्रधान, आरक्षक प्रताप शंकर कुमार, एसके खरवार, बासुदेव पेगू सहित क्यूआरटी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है