वज्रपात से छह विद्यार्थी जख्मी

गोमो : तोपचांची प्रखंड के मध्य विद्यालय चैता में बुधवार की दोपहर वज्रपात के दौरान छह विद्यार्थी जख्मी हो गय़े सभी घायल विद्यार्थियों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीतपुर में हुआ़ मालूम हो कि विद्यालय में लगा तड़ित चालक करीब दो साल पहले चोरी हो गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:34 AM
गोमो : तोपचांची प्रखंड के मध्य विद्यालय चैता में बुधवार की दोपहर वज्रपात के दौरान छह विद्यार्थी जख्मी हो गय़े सभी घायल विद्यार्थियों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीतपुर में हुआ़ मालूम हो कि विद्यालय में लगा तड़ित चालक करीब दो साल पहले चोरी हो गयी थी.