‘स्कूल लाइफ’ मेरे जीवन का बेहतरीन दौर था : धौनी

बोकारो : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को सेक्टर चार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचे. उन्होंने सत्र 2014-15 में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले डीपीएस बोकारो के क्लास पांच से बारहवीं तक के 325 विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के कई टिप्स भी दिये. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:21 AM
बोकारो : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को सेक्टर चार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचे. उन्होंने सत्र 2014-15 में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले डीपीएस बोकारो के क्लास पांच से बारहवीं तक के 325 विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया.
उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के कई टिप्स भी दिये. इसके पूर्व डीपीएस पहुंचने पर उनका स्वागत करते हुए डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने उन्हें ‘डीपीएस क्रिकेट एकेडमी’ की जानकारी दी.
श्री धौनी ने विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताते हुए कहा : सफलता में नियमितता का काफी महत्व है. जो बच्चे नियमित स्कूल आते हैं, वे अनुशासन, समय प्रबंधन के प्रति भी सचेत होते हैं. कहा : प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सफलता के लिए योजनाबद्ध ढंग से पढ़ाई करना जरूरी है. उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि वह उनके जीवन का बेहतरीन समय था.
सिर्फ किताबी ज्ञान से काम नहीं चलेगा : श्री धौनी ने कहा : सिर्फ किताबी ज्ञान से काम नहीं चलेगा, बल्कि समय के अनुरूप पढ़ाई करनी पड़ेगी. उन्होंने अपने छात्र जीवन के प्रसंग भी बच्चों से बांटे. धौनी ने विद्यार्थियों को शालीन रहने की सलाह देते हुए कहा : सफलता में शालीनता भी बहुत बड़ा फैक्टर है. एक अच्छा लीडर खुद के प्रति, अपने दायित्व के प्रति व अपने साथियों के प्रति हमेशा ईमानदार होता है.
क्वालिटी एजुकेशन में डीपीएस की अलग पहचान : डॉ हेमलता
डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के क्षेत्र में डीपीएस की अलग पहचान बनी है. वहीं खेल-कूद समेत अन्य गतिविधियों में भी डीपीएस के छात्र बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. डीपीएस बोकारो में प्रारंभ होने वाली डीपीएस क्रिकेट एकेडमी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा : तैयारी चल रही है. 15 अगस्त से क्रिकेट एकेडमी प्रारंभ हो जायेगा.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डीपीएस की उप प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए महेंद्र सिंह धौनी के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान धौनी ने शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए बच्चों को सम्मानित भी किया.
डीपीएस बोकारो के अवलोकन के क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने ‘दीपांश शिक्षा केंद्र’ के बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करने की सलाह दी. बच्चों ने कहा : उन्हें डीपीएस द्वारा संचालित इस स्कूल में पढ़ने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन के कारण उन्हें यह मौका मिला. धौनी ने कहा कि डीपीएस बोकारो न केवल गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे रहा है, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपने दायित्व का निर्वाह सफलतापूर्वक करते आ
रहा है.