Bokaro News : ट्यूनीशिया में फंसे 48 श्रमिकों में से 40 झारखंड लौटे

Bokaro News : अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के 48 प्रवासी श्रमिकों में से 40 की वतन वापसी हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 7, 2025 12:24 AM

ललपनिया, अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के 48 प्रवासी श्रमिकों में से 40 की वतन वापसी बुधवार को हुई. अन्य आठ श्रमिक भी जल्द आयेंगे. मालूम हो कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भारत और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगायी थी. वहां तीन माह से एजेंसी द्वारा मजदूरी नहीं दिये जाने से उन्हें खाने-पीने में भी मुश्किल हो रही थी. सरकार की पहल पर उन लोगों को बकाया वेतन आदि का भुगतान कराया गया. साथ ही हवाई टिकट भी उपलब्ध कराया गया. ट्यूनीशिया से लौटने वालों में धनेश्वर महतो, अनंत लाल महतो, गोविंद महतो, जागेश्वर महतो, जगतपाल महतो, गंगाधर प्रसाद, खीरोधर महतो, कैलाश महतो, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, नीलकंठ महतो, खूबलाल महतो, संतोष महतो, सेवा महतो, नंदलाल महतो, मुरली मंडल, झंडू महतो, गुरुचरण महतो, नागेंद्र कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है