Bokaro News : सेल शाबाश योजना के तहत 36 बीएसएलकर्मी सम्मानित
Bokaro News : बोकारो क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन
Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग की ओर से बोकारो क्लब में ‘सेल शाबाश योजना’ के तहत वर्ष 2025-26 की प्रथम छमाही में चयनित कर्मचारियों के सम्मान में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट व अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा के साथ अधिशासी निदेशक सहित मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी समारोह में शामिल हुए. महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रांजलि ने अतिथियों का स्वागत किया.
निदेशक ने किया सम्मानित
निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सेल शाबाश योजना’ सेल की एक महत्वपूर्ण पहल है. इसका उद्देश्य उन कर्मचारियों की पहचान और प्रोत्साहन प्रदान करना है, जो अपने कार्य में उत्कृष्टता, निष्ठा और समर्पण का प्रदर्शन करते हैं. यह सम्मान उनके प्रयासों, संस्था के लक्ष्यों में उनके योगदान व अनुकरणीय कार्य संस्कृति को रेखांकित करता है. उन्होंने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर कुल 36 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह न केवल कर्मचारियों के लिए गर्व का विषय रहा, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी एक हर्ष का क्षण बना, जिन्होंने अपने प्रियजनों की उपलब्धियों को प्रत्यक्ष रूप से साझा किया. संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) पीपी टोप्पो व सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) आरएस बा व धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला रानी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
