Bokaro Steel Plant के कर्मियों के खाते में आये बोनस के 31000 रुपये, धनतेरस का बाजार हुआ गुलजार

बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को धनतेरस का तोहफा मिला है. बोनस के पहली किस्त की 31 हजार रुपये की राशि कर्मियों के अकाउंट में आ गया है. बोनस मिलते ही घर-घर में खरीदारी की लिस्ट बनने लगी है. वहीं, धनतेरस का बाजार भी गुलजार होने लगा है.

By Samir Ranjan | October 21, 2022 10:34 PM

Jharkhand News: बोकारो स्टील प्लांट यानी BSL कर्मियों के बैंक खाते में शुक्रवार की देर शाम बोनस के राशि की पहली किश्त 31,000 रुपये आयी. बोनस के पैसे से धनतेरस का बाजार गुलजार होगा. बीएसएल के लगभग 10 हजार कर्मियों को बोनस मिला है. बाजार में 30 करोड़ से अधिक रुपए आंएगे. बोनस की राशि का इंतजार बीएसएल कर्मियों के साथ-साथ बोकारो का बाजार भी कर रहा था. बोनस की शेष राशि का भुगतान मार्च 2023 के पहले कर दिया जाएगा. बोनस की राशि से BSL के 10 हजार सहित SAIL के 55,000 कर्मी लाभान्वित होंगे.

बोनस की राशि आते ही खरीदारी की बनने लगी लिस्ट

मालूम हो कि गत 18 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली में बोनस को लेकर NJCS की हुई चौथी बैठक में 40,500 रुपये पर सेल प्रबंधन (Sail Management) और यूनियन (Union) के बीच सहमति बनी थी. बोनस की राशि का भुगतान दो किस्तों में होना है. पहली किस्त के रूप में 31 हजार रुपये का भुगतान शुक्रवार को कर दिया गया. बीएसएल – सेल के इतिहास में पहली बार कर्मियों को बंपर बोनस मिला है. बोनस की राशि खाते में पहुंचते ही घर-घर खरीदारी की लिस्ट बनने लगी. इधर, बोनस की राशि आते ही बाजार में रौनक लौटने लगी है.

प्रबंधन दो महीने के अंदर बोनस फॉर्मूला बनाने को तैयार

प्रबंधन ने पांच साल के बोनस फॉर्मूले का भी ऑफर यूनियन को दिया था. इस पर यूनियन ने पहले प्रॉफिट के आधार पर बोनस देने की मांग की, उसके बाद चर्चा करने की बात कही थी.

Also Read: Tata Motors में बाई सिक्स कर्मियों को दीपावली का तोहफा, स्थायी होने वाले 201 कर्मियों की सूची जारी

जाने कब कितना मिला बोनस

वर्ष : बोनस (रुपये में)
2008 : 16,000
2009 : 15,680
2010 : 18,040
2011 : 18,040
2012 : 18,040
2013 : 18,040
2014 : 18,040
2015 : 9,000
2016 : 10,000
2017 : 11,000
2018 : 13,000
2019 : 15,500
2020 : 16,500
2021 : 21,000
2022 : 40,500

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

Next Article

Exit mobile version