कलश यात्रा के साथ माघी काली पूजा शुरू

19 बोक 46 – कलश यात्रा में शामिल लोगगोमिया. काली मंदिर परिसर में सोमवार से पांच दिवसीय माघी काली पूजा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. काफी संख्या में कुंवारी कन्याओं ने बाजे-गाजे के साथ कलश लेकर नगर भ्रमण किया. इसके बाद काली मंदिर में कलश की स्थापना की गयी. पूजा के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:02 PM

19 बोक 46 – कलश यात्रा में शामिल लोगगोमिया. काली मंदिर परिसर में सोमवार से पांच दिवसीय माघी काली पूजा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. काफी संख्या में कुंवारी कन्याओं ने बाजे-गाजे के साथ कलश लेकर नगर भ्रमण किया. इसके बाद काली मंदिर में कलश की स्थापना की गयी. पूजा के दौरान भजन-कीर्तन, गीत-संगीत, महाआरती, प्रवचन आदि का आयोजन किया जायेगा. कलश यात्रा में प्रदीप पांडेय, ओम पांडेय, अजय पांडेय, आदित्य पांडेय, दुलाल प्रसाद, प्रमोद स्वर्णकार, प्रभु स्वर्णकार, जयवीर नायक, दर्शन नायक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.