Bokaro News : चास निबंधन कार्यालय में 31 जुलाई को हुई 25 रजिस्ट्री

Bokaro News : सरकार को 3953138 रुपये का प्राप्त हुआ राजस्व

By MANOJ KUMAR | August 2, 2025 1:09 AM

Bokaro News : सरकार के निर्देश पर एक अगस्त से पूरे झारखंड सहित बोकारो में जमीन और मकान की रजिस्ट्री महंगी हो गयी है. शहर में 10 व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच प्रतिशत निबंधन शुल्क की बढ़ोत्तरी की गई है. गुरुवार को पुरानी दर पर रजिस्ट्री करवाने की अंतिम तिथि थी. पैसा बचाने के लिए गुरुवार को चास रजिस्ट्री कार्यालय में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. शहरी इलाकों में जमीन और फ्लैट की खरीद-बिक्री करने वाले लोग देर शाम तक रजिस्ट्री कार्यालय में डटे रहे और अपना काम निकालने के लिए पैरवी करते नजर आये. गुरुवार को चास रजिस्ट्री कार्यालय में 30 लोगों ने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्वाइनमेंट लिया था. देर शाम तक कुल 25 दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन हो पाया. 25 रजिस्ट्री से सरकार को स्टांप शुल्क 2220768 रुपये और रजिस्ट्री फीस 1732370 रुपये को मिलकर कुल 3953138 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. जबकि एक अगस्त को एक भी जमीन और मकान की रजिस्ट्री नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है