Bokaro News : 23 छात्रों को पद व गरिमा की दिलायी गयी शपथ
Bokaro News : डीएवी स्वांग में अलंकरण समारोह
Bokaro News : डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय छात्र परिषद का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के 23 छात्रों को पद व गरिमा की शपथ दिलायी गयी. विद्यालय की प्राचार्या डी बनर्जी ने विद्यालय कप्तान, खेल-कप्तान, कल्चरल कप्तान, सीसीए – कप्तान तथा इको – कप्तान आदि को बैच प्रदान कर सम्मानित किया. कहा कि कप्तान विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए बनाये गये हैं. विद्यालय के पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में इन कप्तानों की अहम भूमिका है. जिन कप्तानों को सम्मानित किया गया, उनमें बारहवीं कक्षा का स्कूल कैप्टन बालक सुमित कुमार सिद्धार्थ, स्कूल कैप्टन बालिका स्नेहा वर्मा, स्कूल उप कप्तान बालक क्षितिज कुमार पांडेय एवं कुलश्रेष्ठ, स्कूल उप कप्तान बालिका सारण्य, स्कूल डिसिप्लिन कप्तान बालक अंकित मुखर्जी, स्कूल डिसिप्लिन कप्तान बालिका संजना दुबे, स्कूल डिसिप्लिन उप कप्तान बालक मो. सोनू अंसारी, निश्चित वर्मा, राकेश कुमार एवं स्कूल डिसिप्लिन उप कप्तान बालिका आस्थाश्री, सिमरन कुमारी एवं अदिति कुमारी, स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन बालक उज्ज्वल कुमार, स्पोर्ट्स कप्तान बालिका श्वेता कुमारी, स्पोर्ट्स उप कप्तान बालक शुभम कुमार एवं स्पोर्ट्स उप कप्तान वालिका प्रगति सिंह, कल्चरल कप्तान दिव्या कुमारी, कल्चरल उप कप्तान सलोनी कुमारी एवम् शाश्वत सीतांशु, इको क्लब कप्तान हिना साहिब, उप इको क्लब कप्तान राहुल कुमार एवं जोहा अली, शामिल थे. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएंमौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
